Cricket Image for मुम्बई इंडियंस को सूर्यकुमार के कौशल और क्षमता पर कभी कोई संदेह नहीं था : मोहम्मद (Image Source: Google)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि मुम्बई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव के कौशल और क्षमता पर कभी कोई संदेह नहीं था। सूर्य टूर्नामेंट के पहले हॉफ में निराश कर रहे थे लेकिन अब उनकी फॉर्म लौट आयी है।
घर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत से उत्साहित मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला बुधवार को मोहाली में पंजाब किंग्स से होगा।
मुम्बई के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सबसे सकारात्मक बात सूर्यकुमार का फॉर्म में लौटना रही थी। उपकप्तान ने राजस्थान के खिलाफ अपने तूफानी अर्धशतक से दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।