Advertisement

बेटा आकाश है फैन तो फुटबॉल क्लब ही खरीदेंगे MI के मालिक मुकेश अंबानी, इतनी है कीमत

मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के लिए फुटबॉल क्लब खरीदना चाह रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 13, 2022 • 17:54 PM
Cricket Image for Mumbai Indians Owner Mukesh Ambani Wants To Buy Football Club Arsenal For Akash Am
Cricket Image for Mumbai Indians Owner Mukesh Ambani Wants To Buy Football Club Arsenal For Akash Am (Mukesh Ambani and Akash Ambani)
Advertisement

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की गिनती भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के अमीर लोगों में होती है। खबर है कि धनकुबेर मुकेश अंबानी इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। द एथलेटिक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) आर्सेनल के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में बेटे कि लिए अंबानी परिवार इस क्लब को खरीदने में दिलचस्पी ले रहा है। आकाश अंबानी को आईपीएल मैचों को दौरान मुंबई इंडियंस टीम को सपोर्ट करते हुए कई बार स्पॉट किया जा चुका है।

खबर है कि इंग्लैंड के कई फुटबॉल क्लब बिकने के लिए तैयार हैं। इनमें मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल समेत कई दिग्गज क्लब के नाम शामिल हैं। इन क्लबों के मौजूदा क्लब अपने अधिकार सही कीमत पर बेचने को तैयार हैं। हालांकि, मुकेश अंबानी की रुचि मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल के बजाए लंदन स्थित आर्सेनल को खरीदने में है।

Trending


वर्तमान में, क्रॉन्के स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के पास आर्सेनल टीम में बहुमत हिस्सेदारी है। अब देखना होगा कि दुनिया के 10वां सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी इस क्लब को खरीदते हैं या नहीं। बता दें कि भारत में प्रोफेशनल फुटबॉल लीग भी खेली जाती है जिसका नाम इंडियन सुपर लीग है। 

यह भी पढ़ें: कुक ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, सचिन तेंदुलकर को नहीं दी टीम में जगह

इस लीग की शुरुआत अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने ही की थी। इस लीग की संचालिका उनकी पत्नी नीता अंबानी हैं। भारत में क्रिकेट लीग आईपीएल की ही तरह धीरे-धीरे फुटबॉल लीग भी काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। हाल ही में अंबानी परिवार ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए भी एक टीम खरीदी है जिसका कप्तान उन्होंने राशिद खान को बनाया है।


Cricket Scorecard

Advertisement