'मैं एक अंधेरी जगह में चला गया', जोफ्रा आर्चर ने अपनी मनःस्थिति के बारे में किया खुलासा
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम ने 8 करोड़ की रकम में चोटिल होने के बावजूद खरीदा है। जोफ्रा आर्चर ने अपनी मनःस्थिति के बारे में खुलासा किया है।
Jofra Archer injury: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का दर्द छलका है। जोफ्रा आर्चर ने बताया कि कैसे उनके कोहनी की चोट ने उन्हें 'Dark Place' में डाल दिया और उन्हें ये शक होने लगा था कि वो अब आगे क्रिकेट खेल भी पाएंगे या नहीं। 27 साल के जोफ्रा आर्चर जिन्होंने मार्च 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था उन्हें पिछले साल टी 20 विश्व कप, एशेज समेत कई महत्वपूर्ण मुकाबलों से दूर रहना पड़ा था।
हालांकि मैदान पर उनकी वापसी की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। आर्चर का मेन फोकस एक साल तक चोट से मुक्त रहने पर है। जोफ्रा आर्चर की कोहनी की कई सर्जरी हुई हैं। जहां पहली सर्जरी से उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ा था वहीं दूसरी सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। चोट से जूझते जोफ्रा आर्चर को एक समय अपना कॉन्ट्रेक्ट तक खोने का डर सताने लगा था।
Trending
जोफ्रा आर्चर ने द डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'पिछले मई में मेरे पहले ऑपरेशन के बाद, मेरी दाहिनी कोहनी में बिल्कुल भी सुधार नहीं हुआ। जाहिर है, मैं पूरी तरह से इस बात को नहीं जानता था जब तक कि मैंने गेंदबाजी शुरू नहीं की थी, तब तक यह सफल रहा था। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि दिसंबर में मेरी दूसरी सर्जरी के बाद चीजें तुरंत बदल गईं।'
जोफ्रा आर्चर ने आगे लिखा, 'अब लगभग पांच महीने हो गए हैं। यह राहत की तरह है जिस तरह से चीजें हैं। एक वक्त मुझे लगा जब चीजें ठीक नहीं चल रही थीं कि मैं अपना कॉन्ट्रेक्ट खो दूंगा। लेकिन, अब मुझे इस बात का भरोसा है कि भविष्य में क्या होगा। इसका एक हिस्सा उन पर भी है जो मुझे वापस लाने के लिए जलदियान नहीं हैं।'
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ: कभी चॉल में छोटे से कमरे में रहता था, अब 22 साल की उम्र में खरीदा 10.5 करोड़ का घर
आर्चर ने लिखा, 'पहले ऑपरेशन के बाद पिछली गर्मियों में एक डार्क प्लेस (अंधेरी जगह) में जाने के बाद, मैं देख सकता हूं कि जब लोग इस तरह की परिस्थितियों के अच्छे पक्ष में नहीं होते हैं तो उनके मानसिक स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव पड़ता है। किसी के लिए भी उस तरह की स्थिति में भविष्य के बारे में चिंता करना स्वाभाविक है, लेकिन कॉन्ट्रेक्ट का पीछा ना करने से मुझे ठीक से आराम करने का समय मिला।'