Jofra Archer injury: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का दर्द छलका है। जोफ्रा आर्चर ने बताया कि कैसे उनके कोहनी की चोट ने उन्हें 'Dark Place' में डाल दिया और उन्हें ये शक होने लगा था कि वो अब आगे क्रिकेट खेल भी पाएंगे या नहीं। 27 साल के जोफ्रा आर्चर जिन्होंने मार्च 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था उन्हें पिछले साल टी 20 विश्व कप, एशेज समेत कई महत्वपूर्ण मुकाबलों से दूर रहना पड़ा था।
हालांकि मैदान पर उनकी वापसी की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। आर्चर का मेन फोकस एक साल तक चोट से मुक्त रहने पर है। जोफ्रा आर्चर की कोहनी की कई सर्जरी हुई हैं। जहां पहली सर्जरी से उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ा था वहीं दूसरी सर्जरी के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। चोट से जूझते जोफ्रा आर्चर को एक समय अपना कॉन्ट्रेक्ट तक खोने का डर सताने लगा था।
जोफ्रा आर्चर ने द डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'पिछले मई में मेरे पहले ऑपरेशन के बाद, मेरी दाहिनी कोहनी में बिल्कुल भी सुधार नहीं हुआ। जाहिर है, मैं पूरी तरह से इस बात को नहीं जानता था जब तक कि मैंने गेंदबाजी शुरू नहीं की थी, तब तक यह सफल रहा था। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि दिसंबर में मेरी दूसरी सर्जरी के बाद चीजें तुरंत बदल गईं।'
