Advertisement

मुंबई इंडियंस ने 8 हार के बाद लिया बड़ा फैसला. अचानक 33 साल के धाकड़ खिलाड़ी को टीम में शामिल किया

तेज गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) ने धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया है। 33 साल...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 29, 2022 • 16:25 PM
Mumbai Indians Rope In Dhawal Kulkarni For The Remainder Of The Tournament – Reports
Mumbai Indians Rope In Dhawal Kulkarni For The Remainder Of The Tournament – Reports (Image Source: BCCI)
Advertisement

तेज गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इडियंस (Mumbai Indians) ने धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया है। 33 साल के कुलकर्णी ने आईफीएल में 92 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.30 की इकॉनमी से 86 विकेट चटकाए हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार कुलकर्णी पहले ही मुंबई इंडियंस से बायो-बबल में आ चुके हैं औऱ वह जल्द ही ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। बता दें कि इस सीजन कुलकर्णी ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के कॉमेंट्री टीम का हिस्सा थे।बता दें कि कुलकर्णी पहले भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहल चुके हैं। 

Trending


मुंबई इंडियंस ने इस सीजन एक भी जीत हासिल नहीं की है। टीम को लगातार आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 8 मैच में 229 रन दिए हैं औऱ सिर्फ 5 विकेट चटकाए हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

जयदेव उनादकट ने पांच मैच में 190 रन देकर 6 विकेट लिए हैं। डेनियल सैम्स ने पांच मैच में 209 रन दिए हैं औऱ छह विकेट लिए। 
टाइमल मिल्स ने पांच मैच में 109 रन देकर 6 विकेट, वहीं बेसिल थम्पी ने पांच मैच में 152 रन देकर पांच विकेट अपने खाते में डाले। राइली मेरेडिथ ने दो मैच खेले हैं और 65 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement