IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है जिससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, MI के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक इंजरी से परेशान हैं और आईपीएल के शुरुआती दो हफ्तों से बाहर हो सकते हैं।
TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र (BCCI Centre of Excellence) में रिहैब कर रहे हैं और उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स भी ठीक है। राहत की खबर ये भी है कि वो COE में बॉलिंग करना शुरू कर चुके हैं, हालांकि इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती दो हफ्तों में मुंबई इंडियंस का हिस्सा शायद नहीं होंगे।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और आईपीए में उपलब्धता पर अपडेट दी है। उन्होंने कहा, 'जसप्रीत बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने COE में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी संभावना नहीं है कि वह आईपीएल के शुरुआती दो हफ्तों में गेंदबाजी कर पाएंगे। वर्तमान स्थिति के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह उनके लिए हाई इंटेंसिटी वाले क्रिकेट में वापस आने के लिए अधिक यथार्थवादी तारीख हो सकती है।'