#IPL मुंबई के खिलाफ मैच पंजाब की टीम में आया बडा महारथी, रोहित की टीम कांपी
इंदौर, 20 अप्रैल | मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी
इंदौर, 20 अप्रैल | मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में होल्कर स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Trending
मुंबई की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। वहीं पंजाब की टीम शुरुआती दो मैच जीतने के बाद तीन मैच हार चुकी है। पंजाब ने अपने दोनों मैच इसी मैदान पर जीते हैं। यह उसका दूसरा घरेलू मैदान है जहां एक बार फिर उसकी कोशिश जीत की राह पर लौटने की होगी।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मुंबई ने इस मैच में अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। पंजाब के लिए पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मनन वोहरा बीमार होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत सिंह और स्वप्निल सिंह को अंतिम एकादश में जगह मिली है। डेविड मिलर और इयोन मोर्गन को बाहर बैठाया गया है।
टीमें :
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), संदीप शर्मा, ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा, गुरकीरत सिंह और स्वप्निल सिंह।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), जोस बटलर, नितीश राणा, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप