मुंबई टेस्ट : दूसरे दिन लंच तक भारत ने बनाए 285-6 , मयंक 146 पर नाबाद
भारत और न्यूजीलैंड द्वारा यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान भारत ने दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 98
भारत और न्यूजीलैंड द्वारा यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इस दौरान भारत ने दूसरे दिन लंच ब्रेक तक 98 ओवर में 6 विकेट खोकर 285 रन बनाए।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
Trending
ब्रेक तक न्यूजीलैंड के आक्रामक गेंदबाज एजाज पटेल ने 42 ओवर में 103 रन देकर भारतीय टीम के 6 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली और रिद्धिमान साहा भी एजाज पटेल की गेंद में एलबीडब्लयू आउट हो गए, श्रेयस अय्यर को पटेल ने कैच आउट कराया और आर अश्विन को बोल्ड कर दिया। वहीं, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपना शतक पूरा कर 306 गेंदों में 4 छक्के और 16 चौके की मदद से 146 रन पर नाबाद हैं।
संक्षिप्त स्कोर :
भारत 285/6 (शुभनम गिल 44 (आउट), मयंक अग्रवाल 146, अक्षर पटेल 32)
प्लेइंग इलेवन की टीम :
भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल।