Advertisement

भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से नाम लिया वापिस

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे और तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला देते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी 20) टूर्नामेंट के आगामी संस्करण से अपना नाम वापिस ले लिया है। जबकि मध्यम

Advertisement
murali vijay opt out from syed mushtaq ali trophy season 2020-21 due to personal reasons
murali vijay opt out from syed mushtaq ali trophy season 2020-21 due to personal reasons (Google Search)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 20, 2020 • 05:58 PM

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे और तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला देते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी 20) टूर्नामेंट के आगामी संस्करण से अपना नाम वापिस ले लिया है। जबकि मध्यम गति के तेज गेंदबाज के विग्नेश को कोविड -19 पॉजीटिव पाए जाने के बाद  टीम में नहीं चुना गया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 20, 2020 • 05:58 PM

तमिलनाडु ने अपनी 26 वर्षीय मजबूत टीम की सूची जारी कर दी है। 36 वर्षीय विजय ने अब तक भारतीय टीम के लिए 61 टेस्ट, 17 एकदिवसीय और नौ टी 20 मैच खेले हैं।विजय ने आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीन मैच खेले थे और खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बाकी मैचों में मौका नहीं दिया गया।

Trending

वह इस प्रारूप में काफी अनुभवी हैं, पिछले कुछ वर्षों में विजय ने 169 टी 20 मैचों में 26.22 की औसत से 4223 रन बनाए हैं और 122.19 के स्ट्राइक रेट के साथ तीन शतक भी बनाए हैं। 

जाहिर है मुरली विजय जैसे शानदार खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा, लेकिन तमिलनाडु की टीम में दिनेश कार्तिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं । ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि तमिलनाडु की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

Advertisement

Advertisement