टीम इंडिया का बड़ा खिलाड़ी हुआ फिट, श्रीलंका टेस्ट सीरीज में मचाएगा धमाल
13 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कलाई में चोट के कारण करीब 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारत की टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय वापसी के लिए तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट
13 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कलाई में चोट के कारण करीब 4 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद भारत की टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय वापसी के लिए तैयार हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए अपनी फिटनेस चेक करने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के फर्स्ट डिवीजन का लीग मैच खेलेंगे।
इस मैच के बारे में बात करते हुए मुरली विजय ने कहा कि “ मेरी प्राथमिकता क्रीज पर लंबे समय तक बने रहने औऱ और संभवत: एक बड़ा शतक बनाने की होगी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान मुरली विजय चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने चोट के साथ ही बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के समापन के बाद वह सर्जरी के लिए इंग्लैंड गए थे और करीब दो महीने के लिए वही रहे। इसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में हिस्सा नहीं ले सके।
Trending
श्रीलंका के खिलाफ 26 जुलाई से शुरु होने वाले महत्वपूर्ण सीरीज से पहले मुरली विजय अपने पूराने फॉर्म में लौटना चाहेंगे। टीम इंडिया में धोनी और युवराज सिंह के भविष्य पर कोच रवि शास्त्री ने सुनाया अपना फैसला