बल्ले पर 2 लोगो लगाने पर विजय पर जुर्माना
आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ फातुल्लाह टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय पर लोगो संबंधी नियमों के उल्लंघन के तहत मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
दुबई, 16 जून (CRICKETNMORE)| आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ फातुल्लाह टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय पर लोगो संबंधी नियमों के उल्लंघन के तहत मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
टीम के एक अधिकारी ने बताया कि आईसीसी ने नियमों के तहत यदि इंटरनेशनल मैचों के तहत कोई बल्लेबाज अपने बल्ले पर 9 इंच से ज्यादा लंबे लोगो को बॉ पर चिरका कर उतरता है तो आईसीसी इस पर कार्यवाई कर सकती है।
Trending
इसी मामलों के तहत मुरली विजय पर यह जुर्माना किया गया था। हुआ यू था कि मुरली विजय ने अपने बैट पर एमवीजी8 नाम के अपने इंस्टाग्राम का लोगो चिपकाया हुआ था जो आईसीसी के नियमों के खिलाफ था।
एजेंसी के मदद से