बांग्लादेश में खेले जा रहे बंगबंधु टी 20 कप से सोमवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। ढाका की टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने अपने साथी नासम अहमद पर आपा खोते हुए हाथ उठाने की कोशिश की और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका था। इस वायरल वीडियो के बाद बांग्लादेश के सीनियर खिलाड़ी की चौतरफा आलोचना हो रही थी और अब उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
सब तरफ से आलोचना झेल रहे रहीम ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए माफी मांग ली। उन्होंने फेसबुक पर नासुम के साथ बैठे हुए खुद की तस्वीर पोस्ट की और कहा कि उन्होंने अपने साथी से माफी मांग ली है।
मुशफिकुर रहीम ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर माफी मांगते हुए लिखा, "आधिकारिक तौर पर मैं मैच के दौरान कल होने वाली घटना के बारे में अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों से माफी मांगना चाहूंगा। मैंने पहले ही अपनी टीम के साथी खिलाड़ी नासुम से खेल के बाद माफी मांगी है।”