बांग्लादेश ने शुक्रवार (6 अगस्त) को शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को द्विपक्षीय सीरीज में मात दी है।
अभी तक तीन मैचों में जितनी तारीफ पूरी बांग्लादेश की हो रही है उतनी ही तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की भी। रहमान ने भले ही मैच में एक भी विकेट नहीं चुकाया लेकिन वो टीम की जीत के सबसे बड़े सूत्रधार रहे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 18वें ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी। कंगारूओं को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 23 रनों की दरकार थी। हालांकि बांग्लादेश की ओर से 19वां ओवर करने आए मुस्तफिजुर कुछ और ही सोचकर आए थे।