Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को डबल झटका, जोफ्रा आर्चर के बाद ये खिलाड़ी भी होगा पहले मैच से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की शुरूआत में एक हफ्ते से कम का समय लगा है और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टम को एक औऱ झटका लगा है। खबरों के अनुसार बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहीम (Mustafizur Rahman...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 03, 2021 • 10:15 AM
Cricket Image for IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को डबल झटका, जोफ्रा आर्चर के बाद ये खिलाड़ी भी होगा पहले
Cricket Image for IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को डबल झटका, जोफ्रा आर्चर के बाद ये खिलाड़ी भी होगा पहले (Image Source: Google)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की शुरूआत में एक हफ्ते से कम का समय लगा है और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टम को एक औऱ झटका लगा है। खबरों के अनुसार बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहीम (Mustafizur Rahman ) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 12 अप्रैल को होने वाले राजस्थान के पहले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। 

मुस्तफिजुर हाल ही में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे। बांग्लादेश टीम 4 अप्रैल को वापस अपने देश लौटेगी। अगर मुस्तफिजुर अगले दिन भी भारत के लिए रवाना होते हैं तो राजस्थान की टीम से जुड़ने से पहले उन्हें 7 दिन क्वारंटीन रहना होगा।  

Trending


इससे पहले खबर आई थी कि तेज गेंदबाज उंगली की सर्जरी के कारण राजस्थान के लिए पहले चार मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में मुस्तफिजुर का भी ओपनिंग मैच से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।

आईपीएल 2021 की नीलामी में राजस्थान ने मुस्तफिजुर को 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था। इस सीजन उन्होंने सनराइजर्स को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। इसके बाद वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे। 

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। जिसके बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी गंवानी पड़ी और उन्हें टीम ने रिलीज भी कर दिया। इस सीजन टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है।


Cricket Scorecard

Advertisement