इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की शुरूआत में एक हफ्ते से कम का समय लगा है और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टम को एक औऱ झटका लगा है। खबरों के अनुसार बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहीम (Mustafizur Rahman ) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 12 अप्रैल को होने वाले राजस्थान के पहले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
मुस्तफिजुर हाल ही में न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे। बांग्लादेश टीम 4 अप्रैल को वापस अपने देश लौटेगी। अगर मुस्तफिजुर अगले दिन भी भारत के लिए रवाना होते हैं तो राजस्थान की टीम से जुड़ने से पहले उन्हें 7 दिन क्वारंटीन रहना होगा।
इससे पहले खबर आई थी कि तेज गेंदबाज उंगली की सर्जरी के कारण राजस्थान के लिए पहले चार मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में मुस्तफिजुर का भी ओपनिंग मैच से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।