Muttiah Muralitharan reveals the toughest batsman he had bowled to (Image Source: Google)
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan )ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसे गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल था। मुरलीधरन के नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं।
मुरलीधरन ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में बताया कि जिन बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी की है, उनमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल था। साथ ही उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को आउट करना उनके करियर का बेस्ट विकेट था।
मुऱलीधरन ने मौजूदा समय के उस खिलाड़ी का नाम भी बताया, जिसे वह गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे।