Advertisement

सचिन या सहवाग नहीं, मुथैया मुरलीधरन इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करने से डरते थे

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan )ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसे गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल था। मुरलीधरन के नाम...

Advertisement
Muttiah Muralitharan reveals the toughest batsman he had bowled to
Muttiah Muralitharan reveals the toughest batsman he had bowled to (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 13, 2021 • 04:36 PM

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan )ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है, जिसे गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल था। मुरलीधरन के नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 13, 2021 • 04:36 PM

मुरलीधरन ईएसपीएनक्रिकइनफो से बातचीत में बताया कि जिन बल्लेबाजों के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी की है, उनमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को गेंदबाजी करने में उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल था। साथ ही  उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को आउट करना उनके करियर का बेस्ट विकेट था। 

Trending

मुऱलीधरन ने मौजूदा समय के उस खिलाड़ी का नाम भी बताया, जिसे वह गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे। 

इसके अलावा वह मॉर्डन क्रिकेट के स्पिनर्स से कैरम बॉल की करने की कला भी चुराना चाहेंगे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

मुरलीधरन चाहते हैं कि श्रीलंकाई टीम ओमान और यूएई में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप जीते। बता दें श्रीलंका टीम अपना पहला मैच पहले राउंड 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ खेलेगी। 

Advertisement

Advertisement