लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने मैच जिताऊ स्पेल को अपने पिता को समर्पित किया है। मोहसिन के पिता मैच से एक दिन पहले तक अस्पताल में भर्ती थे।
मोहसिन ने मैच के आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुंबई को जीत के लिए जरूरी 11 रन नहीं बनाने दिए। मैच के बाद उन्होंने कहा "दुख की बात है कि मेरे पिता आईसीयू में थे, उन्हें कल ही छुट्टी मिली, इसलिए ये मैच मैं उनके लिए खेल रहा था। वह शायद टीवी पर मैच देख रहे हों, वह पिछले दस दिनों से आईसीयू में थे। वह बहुत खुश होगें।"
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए मोहसिन ने मुश्किल बीते अपने पिछले 12 महीनों के बारे में भी बताया। वर्ष 2022 में अपने पहले आईपीएल सीजन में मोहसिन ने 5.97 की इकॉनमी के साथ नौ मैचों में 14 विकेट लिए थे, लेकिन उनके कंधे में गंभीर चोट लगी और वे पूरे एक साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेल पाए।