Advertisement

'मेरे पापा को मेंटल इश्यू हैं', अपने पिता के बारे में ये क्या बोल गए युवराज सिंह

युवराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता योगराज सिंह के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान वो कुछ ऐसा कह गए जो चर्चा का विषय बन गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 11, 2023 • 15:25 PM
'मेरे पापा को मेंटल इश्यू हैं', अपने पिता के बारे में ये क्या बोल गए युवराज सिंह
'मेरे पापा को मेंटल इश्यू हैं', अपने पिता के बारे में ये क्या बोल गए युवराज सिंह (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए थे जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा और कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस इंटरव्यू के दौरान युवी अनफिल्टर्ड दिखे और अपने पिता योगराज सिंह के बारे में भी खुलकर बोले। इस इंटरव्यू के दौरान युवी अपने पिता के बारे में कुछ ऐसा भी बोल गए जो शायद उन्हें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं बोलना चाहिए था।

इस पोडकास्ट के दौरान युवी ने अपने पिता योगराज सिंह को लेकर कह दिया कि उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हैं। युवी ने योगराज सिंह के बारे में बोलते हुए कहा, “हमें अपने माता-पिता के अनुभवों से सीखना होगा। मेरे पिता ने जो अपने समय में जो किया मैं वो अपने बच्चों के साथ नहीं करता हूं। मेरे पिता समझते हैं कि उन्होंने जो किया वो बेस्ट था और वो सही भी था लेकिन मेरे पिता और मेरे विचार बहुत अलग हैं। मुझे लगता है कि मेरे पिता को मेंटल इश्यू है लेकिन वो ये कबूल नहीं करना चाहते।”

Trending


युवी का ये बयान इस समय काफी सुर्खियों में है और ज्यादातर लोगों का मानना है कि युवी को सरेआम ये बयान नहीं देना चाहिए था। इसके अलावा युवी ने धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी बात की। युवराज ने ये साफ किया है कि वो और धोनी मैदान के बाहर बहुत अच्छे दोस्त नहीं हैं। उनके बीच दोस्ती के संबंध सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट के कारण थे, लेकिन वो काफी क्लोज नहीं थे। ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी और उनका लाइफ स्टाइल एक दूसरे से बहुत ज्यादा अलग था।

Also Read: Live Score

युवराज ने इस पोडकास्ट पर कहा, "मैं और माही क्लोज फ्रेंड नहीं है। हम साथ में क्रिकेट खेलने के कारण दोस्त थे लेकिन माही और मेरी लाइफ स्टाइल बहुत अलग थी, इसीलिए हम लोगों में करीबी दोस्ती नहीं थी। यह जरूरी नहीं कि तुम्हारे साथी खिलाड़ी मैदान के बाहर तुम्हारे बेस्ट फ्रेंड रहे। हर किसी का लाइफ स्टाइल अलग होता है। आप किसी भी एक टीम को देख लो, सभी 11 खिलाड़ी बाहर एक साथ तो नहीं घूमेंगे।"


Cricket Scorecard

Advertisement