भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में नजर आए थे जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा और कई मुद्दों पर खुलकर बात की। इस इंटरव्यू के दौरान युवी अनफिल्टर्ड दिखे और अपने पिता योगराज सिंह के बारे में भी खुलकर बोले। इस इंटरव्यू के दौरान युवी अपने पिता के बारे में कुछ ऐसा भी बोल गए जो शायद उन्हें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं बोलना चाहिए था।
इस पोडकास्ट के दौरान युवी ने अपने पिता योगराज सिंह को लेकर कह दिया कि उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हैं। युवी ने योगराज सिंह के बारे में बोलते हुए कहा, “हमें अपने माता-पिता के अनुभवों से सीखना होगा। मेरे पिता ने जो अपने समय में जो किया मैं वो अपने बच्चों के साथ नहीं करता हूं। मेरे पिता समझते हैं कि उन्होंने जो किया वो बेस्ट था और वो सही भी था लेकिन मेरे पिता और मेरे विचार बहुत अलग हैं। मुझे लगता है कि मेरे पिता को मेंटल इश्यू है लेकिन वो ये कबूल नहीं करना चाहते।”
युवी का ये बयान इस समय काफी सुर्खियों में है और ज्यादातर लोगों का मानना है कि युवी को सरेआम ये बयान नहीं देना चाहिए था। इसके अलावा युवी ने धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी बात की। युवराज ने ये साफ किया है कि वो और धोनी मैदान के बाहर बहुत अच्छे दोस्त नहीं हैं। उनके बीच दोस्ती के संबंध सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट के कारण थे, लेकिन वो काफी क्लोज नहीं थे। ऐसा इसलिए क्योंकि धोनी और उनका लाइफ स्टाइल एक दूसरे से बहुत ज्यादा अलग था।