Advertisement
Advertisement
Advertisement

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ मिली करारी शिकस्त से निराश हुए कप्तान मैथ्यूज, दिया ऐसा बयान

जोहानसबर्ग, 15 जनवरी (CRICKETNMORE): दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि उनकी एक कप्तान के तौर पर यह सबसे बुरी हार थी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने

Advertisement
एंजेलो मैथ्यूज इमेज
एंजेलो मैथ्यूज इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2017 • 04:43 PM

जोहानसबर्ग, 15 जनवरी (CRICKETNMORE): दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा है कि उनकी एक कप्तान के तौर पर यह सबसे बुरी हार थी। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एवं अंतिम टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 118 रनों से मात दी। श्रीलंकाई बल्लेबाजी इस मैच में इस कदर ढह गई कि एक ही दिन में वह अपनी दोनों पारियों में ऑल आउट हो गई। VIDEO: धोनी का फिर से दिखा कमाल, जेसन रॉय को स्टंप कर भेजा पवेलियन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2017 • 04:43 PM

 

Trending

इससे पहले मैथ्यूज की कप्तानी में ही श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफउ 0-2 से हार मिली थी लेकिन उस श्रृंखला में टीम ने अच्छी प्रतिस्पर्धा भी दिखाई थी। 

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने मैथ्यूज के हवाले से लिखा है, "मैंने कई हार देखी हैं, लेकिन एक कप्तान के तौर पर यह मेरी सबसे बुरी हार है। हमसे उम्मीद थी की हम पहले से बेहतर करेंगे लेकिन टीम में कोई सुधार नहीं हुआ है।"

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा कप्तान मैथ्यूज ने

 

उन्होंने कहा, "हमारे बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिनमें मैं भी शामिल हूं। हम सभी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके। गेंदबाजों को मौका देने के लिए हमें रन बनाने की जरूरत थी।" BREAKING: भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट 8 फरवरी के बजाय 9 फरवरी को होगा...

मैथ्यूज ने इस श्रृंखला में श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक 178 रन बनाए हैं जबकि उनके बाद कुशल मेंडिस ने इस श्रृंखला में 138 रनों का योगदान दिया है।

Advertisement

TAGS
Advertisement