6 मैच में 2 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने भरी हुंकार, कहा- मैं टीम इंडिया में वापसी करूंगा (Image Source: Twitter)
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को विश्वास है कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) और अगले साल आईपीएल (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन कर के टीम इंडिया में वापसी करेंगे। आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्हें युजवेंद्र चहल औऱ कुलदीप यादव के ऊफर तरजीह दी गई थी।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में चक्रवर्ती का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और तीन मैच में वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाए। उन्होंने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड औऱ स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 71 रन लुटाए। भारत टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
आईपीएल 2022 में भी केकेआर के लिए खेलते हुए भी वह फ्लॉप साबित हुए।