Advertisement
Advertisement
Advertisement

6 मैच में 2 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने भरी हुंकार, कहा- मैं टीम इंडिया में वापसी करूंगा

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को विश्वास है कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) और अगले साल आईपीएल (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन कर के टीम इंडिया में वापसी करेंगे। आईपीएल 2021 में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 30, 2022 • 16:45 PM
6 मैच में 2 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने भरी हुंकार, कहा- मैं टीम इंडिया में वापसी करूंगा
6 मैच में 2 विकेट लेने वाले गेंदबाज ने भरी हुंकार, कहा- मैं टीम इंडिया में वापसी करूंगा (Image Source: Twitter)
Advertisement

स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को विश्वास है कि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) और अगले साल आईपीएल (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन कर के टीम इंडिया में वापसी करेंगे। आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप के भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्हें युजवेंद्र चहल औऱ कुलदीप यादव के ऊफर तरजीह दी गई थी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में चक्रवर्ती का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और तीन मैच में वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाए। उन्होंने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड औऱ स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 71 रन लुटाए। भारत टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। 

Trending


आईपीएल 2022 में भी केकेआर के लिए खेलते हुए भी वह फ्लॉप साबित हुए। 

वरुण चक्रवर्ती ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा " सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच है। मुझे यकीन है कि मैं दोबारा भारतीय टीम का दरवाजा खटखटाऊंगा क्योंकि मैंने कड़ी मेहनत की है। देखते हैं,अगर भगवान बहुत दयालु है तो मुझे फिर से मौका मिलेगा। मुझे पता है की सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी मेरी वापसी में अहम होगी, साथ ही अगला आईपीएल। इन दो टूर्नामेंट में अगर मैं अच्छा करता हूं तो मुझे दोबारा मौका मिल सकता है।”

Also Read: Live Cricket Scorecard

जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए अब तक सिर्फ छह टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्के खाते में सिर्फ दो विकेट हैं। चार मैच में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 48 मैच खेले हैं औऱ 44 विकेट चटकाए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement