ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 में जिम्बाब्वे को हराकर जीती सीरीज, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के ह (Image Source: Google)
Zimbabwe vs Afghanistan 2nd T20I: नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) के अर्धशतक और कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान ने रविवार (12 जून) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को 21 रन से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे जादरान ने 46 गेंदों में छह चौकों औऱ एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए, वहीं नबी ने 22 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की बदौल नाबाद 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा हज़रतुल्लाह जजई ने 13 गेंद में 28 रन बनाए।