Advertisement

बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए नजमुल शान्तो बने कप्तान

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने नज़मुल हुसैन शांतो को कप्तान बनाया है। शाकिब अल हसन चोटिल हैं जबकि लिटन दास ने ब्रेक मांगा था जिसके चलते ये फैसला लिया गया।

Advertisement
बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए नजमुल शान्तो बने कप्तान
बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए नजमुल शान्तो बने कप्तान (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 18, 2023 • 08:33 PM

इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है और इस टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश ने बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 18, 2023 • 08:33 PM

नजमुल को ये जिम्मेदारी इसलिए दी गई है क्योंकि नियमित कप्तान शाकिब अल हसन भारत में विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके डिप्टी लिटन दास ने अपनी नवजात बेटी के साथ रहने के लिए छुट्टी का अनुरोध किया था। यही कारण है कि इन दोनों की गैरमौजूदगी में शांतो को ये जिम्मेदारी दी गई है।

Trending

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन प्रमुख जलाल यूनुस ने ढाका में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “लिटन दास ने एक महीने की छुट्टी मांगी थी। वो दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। वो इस महीने को विशेष रूप से अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। अगले दो टेस्ट के लिए नजमुल हुसैन कप्तान हैं।''

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि नजमुल को विश्व कप से पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था और शाकिब की अनुपस्थिति में टूर्नामेंट में उन्होंने दो मैचों में टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने शाकिब और लिटन की अनुपस्थिति में सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भी बांग्लादेश का नेतृत्व किया था। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था, ये 15 वर्षों में बांग्लादेश में टीम की पहली सीरीज जीत है। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम सोमवार को बांग्लादेश पहुंचेगी और पहला टेस्ट 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक सिलहट में होगा। इसके बाद ढाका का शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 6-10 दिसंबर तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement