Namibia pick former South African all-rounder David Wiese for T20 World Cup (Image Source: Google)
अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट में गेरहार्ड इरास्मस टीम की कमान संभालेंगे। सिलेक्टर्स ने टीम में साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर डेविड वीज (David Wiese) को चुना है।
वीज ने साउथ अफ्रीका के लिए छह वनडे और 20 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वीज ने साल 2017 में ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वीज के पिता का जन्म नामीबिया में हुआ था, जिसके चलते वह इस देश की टीम के लिए खेलने के लिए क्वालीफाई कर पाए हैं।
वीज दुनिया की कई टी-20 लीग में खेल चुके हैं। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।