Naseem Shah and Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के लिए नेट सेशन के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) के बीच मजेदार जंग देखने को मिली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई एक क्लिप में इस मजेदार जंग को देखा जा सकता है।
वीडियो क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि कैसे नसीम शाह ने शुरुआत में तेज बाउंसरों के साथ बाबर आजम को परेशान किया। नसीम शाह की रफ्तार भरी एक गेंद बाबर आजम के सीने पर लगी जिसने बाबर आजम को थोड़ा सा परेशान किया। लेकिन, बाबर आजम ने वापसी करते हुए शानदार शॉट खेलकर नसीम शाह को जवाब दिया।
नसीम शाह की शॉर्ट-पिच डिलीवरी पर बाबर आजम का रिफ्लेक्स पुल शॉट उनकी काबिलियत दिखाता है। लेकिन, ओवरऑल देखें तो बाबर ने अंततः नसीम के खिलाफ इस मजेदार जंग में जीत दर्ज की। नसीम शाह को लॉन्ग-ऑफ पर सिक्स मारना कोई आसान काम नहीं था जो बाबर आजम ने किया।
When it was @babarazam258@iNaseemShah in the nets in Karachi#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/axXC1py6Zj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 27, 2022