urvashi rautela and naseem shah: पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह सुर्खियों में हैं। नसीम शाह का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ रहा है। उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर नसीम शाह के साथ एडिड की हुई स्टोरी शेयर की थी। इस फैनमेड वीडियो में उर्वशी रौतेला और नसीम शाह का लिंकअप किया जा रहा था। नसीम शाह से उर्वशी रौतेला को लेकर सवाल पूछा गया है।
ये खबरें काफी उड़ रही हैं कि उर्वशी रौतेला मैदान पर पाकिस्तान का मैच केवल और केवल नसीम शाह की वजह से देखने आ रही हैं। 19 साल के नसीम शाह से इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार ने पूछा, 'इंडियन मीडिया बहुत चला रहा है कि उर्वशी रौतेला आपके लिए आती हैं पाकिस्तान का मैच देखने?'
जिसका जवाब देते हुए नसीम शाह कहते हैं, 'यार देखो मुझे तो कुछ नहीं पता इस बारे में। मैं तो ग्राउंड में खेलता हूं लोग वीडियो भेजते हैं मुझे ऐसे कई लेकिन, मैं यही कहूंगा जो भी देखने आते हैं उनकी मेहरबानी है कि वो मैदान पर मैच देखने आते हैं। जो भी पसंद करता है मुझे चाहे कोई भी हो मेरे लिए अच्छी बात है।'