VIDEO: 'कांप गए थे कैप्टन टिम साऊदी' , नसीम शाह से सुनिए आखिरी 30 मिनट में क्या हुआ था
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कराची टेस्ट मैच नाटकीय रूप से ड्रॉ पर खत्म हुआ। हालांकि, नसीम शाह ने पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचा दिया था।
Pakistan vs New Zealand 2nd Test Draw: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा आखिरी टेस्ट मैच नाटकीय रूप से ड्रा रहा। इस टेस्ट मैच के आखिरी आधे घंटे में कोई भी टीम जीत सकती थी लेकिन खराब रोशनी ने सारा खेल बिगाड़ दिया और अंपायर्स ने मैच को ड्रॉ पर ही समाप्त कर दिया।
इस मैच के पांचवें दिन आखिरी सेशन के आखिरी आधे घंटे में कीवी टीम को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार थी जबकि पाकिस्तान को भी सिर्फ 27 रन की दरकार थी और नसीम शाह के साथ अबरार अहमद बैटिंग कर रहे थे। नसीम शाह ने माइकल ब्रेसवेल के ओवर में छक्का और चौका लगाकर 2 गेंदों में ही 10 रन बना दिए जिससे रनों का फासला और कम हो गया और कीवी टीम की भी धड़कनें बढ़ गई थी।
Trending
उस आखिरी आधे घंटे में कैसा माहौल था अब नसीम शाह और अबरार अहमद ने खुद खुलासा किया है। नसीम शाह ने मैच के बाद बताया है कि उन्होंने टिम साऊदी से क्या बात की थी। नसीम शाह ने कहा, 'जब अबरार बैटिंग पर आ रहा था तो मैंने उनके कप्तान साऊदी को बोला कि यार उसके ग्लास हैं, इतना लेट हो गया है उसे तो बॉल भी नजर नहीं आएगा, ये तो गलत बात है लेकिन ये जिस तरह आ रहा था ना इसमें मुझे इमरान खान वाला कॉन्फिडेंस नजर आया।'
A crucial stand in the final moments of Day
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 6, 2023
The last-wicket pair of Naseem Shah and Abrar Ahmed share how they went about their partnership #PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/2nBStxeEyX
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
आगे बोलते हुए नसीम ने कहा, 'जब 25 रन चाहिए थे तो मैंने एक छक्का और चौका लगाया तो जीत के लिए 15 रन रह गए थे और तब मैंने अबरार को बोला कि अगर एक और ओवर मिला तो मैं कर सकता हूं। फिर मैंने साऊदी को बोला कि अगर आप यही फील्डिंग रखोगे ना, यही सेम तो मैं जाऊंगा चेज़ के लिए, लेकिन उसने वो फील्डर चौके और छक्के के बाद पीछे कर लिया। मैंने कहा मैं भी नहीं जा रहा चेज़ के लिए , मैंने कहा ये ड्रॉ रहेगा तो ही बेस्ट रहेगा लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि जबरदस्त मैच हुआ।'