नासिर हुसैन ने दी इंग्लैंड को चेतावनी, कहा- 'टीम इंडिया को हराने के बाद भी हल्के में मत लेना'
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन उनके पूर्व कप्तान नासिर हुसैन इंग्लिश टीम की जीत के बावजूद आश्वस्त नहीं है और उन्होंने जो रूट की टीम को आगाह किया है।
हुसैन का मानना है कि भारतीय टीम बेशक पहला टेस्ट मैच हार गई है लेकिन वो जानते हैं कि वापसी किस तरह से करनी है। उनका मानना है कि इंग्लैंड को भारत के पलटवार के लिए तैयार रहना चाहिए।
Trending
स्काई स्पोर्टस से बातचीत के दौरान नासिर ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में भारत पहला टेस्ट हार गया था, जब वो एडिलेड में 36 रन पर ऑलआउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने वापसी की और सीरीज जीती। इसलिए इंग्लैंड को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकती है।'
आपको बता दें कि भारत चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है और 13 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया से वापसी की उम्मीद की जा रही है। चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट में हमें 50% फैंस भी स्टेडियम में नजर आएंगे।