इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने मंगलवार, 29 अप्रैल को इंग्लैंड वुमेंस टीम (England Women's Team) की नई कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि इंग्लिश टीम की नई कैप्टन के तौर पर टीम की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को चुना गया है जो कि मौजूदा समय में ICC रैंकिंग्स के अनुसार ODI फॉर्मेट में दुनिया की तीसरी सबसे कामियाब वुमेन बैटर और चौथी सबसे कामियाब वुमेन ऑलराउंडर हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद इंग्लैंड क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से नेट साइवर ब्रंट की एक तस्वीर साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी गई है कि अब वो इंटरनेशनल लेवल पर तीनों ही फॉर्मेट में इंग्लिश टीम की अगुवाई करती नज़र आएंगी। आपको बता दें कि 32 वर्षीय ब्रंट बीते तीन सालों से इंग्लिश टीम की वाइस कैप्टन रही हैं और इसी बीच साल 2021 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान बतौर कैप्टन इंग्लिश टीम की अगुवाई भी की थी।
गौरतलब है कि नेट साइवर ब्रंट मौजूदा समय में दुनिया की बेस्ट ऑलराउंडर में से एक हैं जिन्होंने साल 2022 और 2023 में ICC वुमेंस क्रिकेट ऑफ द ईयर भी चुना गया। आपको बता दें कि ब्रंट ने अब तक अपने देश के लिए 259 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसके दौरान टेस्ट फॉर्मेट में ब्रंट की औसत 46.47, वनडे में 45.91 और टी20 में 28.45 की रही। इसके अलावा वो साल 2017 के ODI वुमेंस वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने वाली इंग्लिश टीम का भी अहम हिस्सा रही थीं।
NSB at the helm pic.twitter.com/xW1x5bk4dJ
— England Cricket (@englandcricket) April 29, 2025