Advertisement
Advertisement
Advertisement

नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी बने, गिफ्ट में मिला खास जूता 

ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। 33 साल के लॉयन ने शुक्रवार से गाबा मैदान पर भारत के साथ शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के साथ

Advertisement
 Nathan Lyon becomes just the 13th Australian to play 100 Test matches
Nathan Lyon becomes just the 13th Australian to play 100 Test matches (Australian Cricketer Nathan Lyon)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2021 • 09:50 AM

ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का शतक लगाने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। 33 साल के लॉयन ने शुक्रवार से गाबा मैदान पर भारत के साथ शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के साथ यह मुकाम हासिल किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2021 • 09:50 AM

इस अवसर पर खेल सामग्री बनाने वाली कम्पनी नाइकी ने लॉयन को विशेष तौर पर तैयार जूता गिफ्ट किया, जिस पर एनएल100 लिखा है और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई फ्लैग बना हुआ है।

Trending

साल 2011 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले लॉयन अब तक 99 मैचों में 396 विकेट ले चुके हैं। वह शेन वार्न (708) और ग्लैन मैक्ग्रा (563) के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं।

जहां तक टेस्ट मैचों के शतक का सवाल है तो लॉयन के अलावा रिकी पोटिंग (168), स्टीव वॉ (168), एलन बॉर्डर (156), शेन वार्न (145), मार्क वॉ (128), मैक्ग्रा (124), इयान हीली (119), माइकल क्लार्क (115), डेविड बून (107), जस्टिन लेंगर (105), मार्क टेलर (104), मैथ्यू हेडन (103) यह कारनामा कर चुके हैं। 

बता दें कि एक समय ऐसा था जब लॉयन एडिलेड ओवल में में घांस काटने का काम करते थे। वहां से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बनने तक का सफर तय किया। उनके नाम फिलहाल 396 विकेट दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के मामले में शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्राथ (563) ही उनसे आगे हैं। 
 

Advertisement

Advertisement