नाथन लियोन ने तोड़ा जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड, AUS टेस्ट इतिहास मे ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने (Image Source: AFP)
Sri Lanka vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में दिनेश चांदीमल को अपना पहला शिकार बनाया। इसके साथ ही लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए।
ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी
लियोन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे औऱ दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 550 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं । मुथैलया मुररलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन,अनिल कुंबले, स्टुअर्ट ब्रॉड और ग्लेन मैक्ग्राथ ने ही यह कारनामा किया था।