Nathan Lyon रच सकते हैं इतिहास, WTC Final में धमाल मचाकर रविचंद्रन अश्विन के महारिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी
Nathan Lyon Record: नाथन लियोन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC 2025 Final) के फाइनल में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं।

Nathan Lyon Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) बुधवार, 11 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC 2025 Final) के फाइनल में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि नाथन लियोन के पास भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के महारिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, नाथन लियोन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में रविचंद्रन अश्विन के सबसे ज्यादा बार एक इनिंग में पांच विकेट हॉल चटकाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि नाथन लियोन ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 89 इनिंग में गेंदबाज़ी करते हुए 10 बार पांच विकेट हॉल अपने नाम करने का कारनामा किया। यहां से अगर वो लॉर्ड्स के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच की एक इनिंग में पांच विकेट हॉल चटकाते हैं तो वो रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर लेंगे। गौरतलब है कि अश्विन ने WTC इतिहास में 41 टेस्ट की 78 इनिंग में 11 बार पांच विकेट हॉल चटकाया है।
WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक इनिंग में 5 विकेट हॉल चटकाने वाले गेंदबाज़
रविचंद्रन अश्विन - 41 मैचों की 78 इनिंग में 11 पांच विकेट हॉल
जसप्रीत बुमराह - 35 मैचों की 66 इनिंग में 10 पांच विकेट हॉल
नाथन लियोन - 50 मैचों की 89 इनिंग में 10 पांच विकेट हॉल
पैट कमिंस - 47 मैचों की 88 इनिंग में 09 पांच विकेट हॉल
Also Read: LIVE Cricket Score
नाथन लियोन के बारे में ये भी जान लीजिए कि वो WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ भी हैं। उन्होंने 50 टेस्ट की 89 पारियों में 210 विकेट चटकाते हुए ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन के नाम 136 मैचों की 253 इनिंग में 553 विकेट दर्ज हैं।