एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत और सीरीज में बने रहने के लिए 435 रन का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 349 रनों पर ऑलआउट हुई और पहली पारी में 85 रनों की बढ़त के चलते उन्होंने इंग्लैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा। इसके बाद 435 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर निराशाजनक रही और उन्होंने अपने 4 विकेट सिर्फ 177 रनों के स्कोर पर गंवा दिए।
इस दौरान हैरी ब्रूक ने तो अपना विकेट गिफ्ट करने का काम किया। लायन की गेंद पर ब्रूक ने रिवर्स-स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन वो बुरी तरह विफल रहे और बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद ब्रूक अविश्वास में वहीं खड़े रहे। जबकि लायन और ऑस्ट्रेलियाई टीम खुशी से झूम उठी। ब्रूक ऑफ स्पिनर के खिलाफ हर समय रिवर्स-स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे और एक ना एक बार उनसे चूक होनी ही थी और आखिरकार वो इस बार चूक गए।
ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं। जैक क्रॉली धीरे-धीरे अपने शतक की ओर बढ़ रहे है जबकि कप्तान बेन स्टोक्स अभी-अभी क्रीज़ पर आए हैं और अब इस जोड़ी से ही इंग्लिश टीम को किसी चमत्कार की उम्मीद होगी क्योंकि अभी भी इंग्लैंड को ये मैच जीतने और सीरीज में बने रहने के लिए 257 रनों की दरकार है जबकि उनके हाथ में सिर्फ 6 विकेट बचे हैं ऐसे में अगर चौथे दिन इंग्लैंड एक और विकेट नहीं गंवाता है तो वो पांचवें दिन किसी चमत्कार की उम्मीद कर सकते हैं।
Nathan Lyon cleans up Harry Brook. pic.twitter.com/pyzPt3nB1f
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 20, 2025