नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ रच डाला इतिहास, एक साथ तोड़ा मुथैया मुरलीधरन और ब्रैट ली का अनोखा रिकॉर् (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाय़न लियोन (Nathan Lyon) ने भारत के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ( Muttiah Muralitharan) और ब्रैट ली (Brett Lee) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लियोन ने दूसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान तीन विकेट लिए। उन्होंने दोनों ओपनर रोहित शर्मा-शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया।
लियोन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इन तीनों विकेट को मिलाकर लियोन के भारत के खिलाफ 107 विकेट हो गए हैं। मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 105 विकेट लिए हैं।
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम है। एंडरसन ने इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 139 विकेट लिए हैं।