Nathan Lyon, Joe Root and James Anderson kicked out after police crash post-Ashes booze party (Image Source: Twitter)
एशेज सीरीज के समापन के बाद कई वीडियो सामनें आई हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक औऱ वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर होबार्ट के एक होटल में पुलिस ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों औऱ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और जेम्स एंडरसन को पार्टी बंद करने को कह रहे हैं।
इस वीडियो में रूट औऱ एंडरसन के अलावा एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड और नाथन लियोन को कम से कम चार पुलिस अधिकारियों द्वारा सामना करते देखा जा सकता है। जिसमें लियोन और कैरी ऑस्ट्रेलिया की सफेद जर्सी में ही दिख रहे हैं।
इस वीडियो में पुलिस खिलाड़ियों से शराब पीना बंद करने और छत से होटल के अंदर जाने को कह रही है।