Smriti Mandhana National Crush: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) काफी पॉपुलर हैं। फैंस के मन में स्मृति मंधाना की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सवाल उठते रहते हैं। बीते दिनों सौरव गांगुली के साथ एक क्रिकेट शो में बातचीत के दौरान स्मृति मंधाना ने बताया था कि वह शाकाहारी हैं जिसके बाद गांगुली को काफी ज्यादा हैरानी हुई थी।
स्मृति मंधाना ने कहा कि मैं शाकाहारी हूं और सिर्फ अंडे खाती हूं। जिसपर सौरव गांगुली ने हैरानी से कहा, 'ना तो आप मीठ खाती है और ना ही चिकन उसके बावजूद आप स्टेडियम के बाहर गेंद को मारने में कैसे कामयाब हो जाती हैं। मुझे उम्मीद है कि आप भविष्य में जरूर मांसाहारी बन जाएंगी।'
सौरव गांगुली के ऐसा कहने पर स्मृति मंधाना ने कहा, ' झूलन दीदी (झूलन गोस्वामी) ने पिछले 4 सालों से मुझे नॉनवैजिटेरियन बनाने की काफी कोशिश की। उन्होंने कोशिश की कि मैं चिकन खा लूं या फिर बंगाली स्पेशल कुछ खा लूं लेकिन मुझसे ऐसा नहीं हुआ।' बता दें कि स्मृति मंधाना वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
#SmritiMandhana pic.twitter.com/rr33wEs2UI
— Prabhat Sharma (@PrabS619) June 26, 2021