वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। अफगानिस्तान को अपने अगल दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं और अगर अफगानिस्तान ये दोनों मैच हार गया तो उनका सेमीफाइनल खेलने का सपना धरा का धरा रह जाएगा।
अफगानिस्तान को अपना 8वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेलना है लेकिन इस मैच से पहले ही दोनों टीमों के बीच तनातनी बढ़ती दिख रही है। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने उस प्रकरण को याद करते हुए सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया पर कटाक्ष किया है जब कंगारुओं ने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च के अंत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मानवाधिकारों की बात करते हुए तालिबान द्वारा महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर प्रतिबंध लगाने के चलते ये फैसला लिया था।लेकिन नवीन उस समय को नहीं भूले और इंस्टाग्राम के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर दी। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिस पर लिखा, "द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया, अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में स्टैंड देखना दिलचस्प होगा। #मानवाधिकार या 2 अंक।"
Naveen-ul-Haq takes a dig at Cricket Australia for refusing to play bilateral series against Afghanistan because of ruling Taliban's restrictions on women and girls' education and employment.#NaveenulHaq #CWC23 #AFGvAUS #AfghanAtalan pic.twitter.com/uniPM7qa5k
— Afghan Atalan (@AfghanAtalan1) November 5, 2023