Navjot Singh Sidhu ने चुनी IPL 2025 की बेस्ट XI, रोहित को बनाया कप्तान और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर को नहीं दी जगह
Navjot Singh Sidhu Picks His IPL 2025 Team: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की अपनी पसंदीदा टीम का चुनाव किया है।

Navjot Singh Sidhu Picks His IPL 2025 Team: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह (Navjot Singh Sidhu) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) की अपनी पसंदीदा टीम का चुनाव किया है। गौरतलब है कि उन्होंने इस टीम में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ही जगह नहीं दी।
रोहित शर्मा को चुना कप्तान
नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 की अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनते हुए रोहित शर्मा को कैप्टन बनाया है जिन्होंने सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए 15 मैचों की 15 इनिंग में लगभग 30 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए।
सिद्धू का कहना है कि रोहित शर्मा ने बतौर कैप्टन पांच आईपीएल ट्रॉफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियन ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट जीते, जिस वज़ह हे वो उनकी टीम के कैप्टन है।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर को नहीं दी जगह
शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर साईं सुदर्शन को ही अपनी टीम में नहीं चुना है। गौरतलब है कि साईं ने सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए 15 इनिंग में 1 सेंचुरी और 6 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 54 की औसत और 156 की स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद सिद्धू की टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं बनी है।
Rohit Sharma is my choice for captain - IPL team of the tournament 2025 @ImRo45
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) June 7, 2025
.
.
Watch full video - https://t.co/E6unaHY7Ac
.
.#cricket #ipl #ipl2025 #rohitsharma #josbutler #viratkohli #hardikpandya #jaspritbumrah #joshhazelwood #noorahmed #krunalpandya #sidhuspeaks pic.twitter.com/aWweSEwMYU
इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि सिद्धू की टीम में सूर्यकुमार यादव जो कि टूर्नामेंट में 16 इनिंग में 7117 रन ठोकने के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं, उन्हें भी इलेवन में नहीं चुना गया है। पूर्व क्रिकेटर ने SKY को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है।
नवजोत सिंह सिद्धू की आईपीएल 2025 की बेस्ट इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड।
Also Read: LIVE Cricket Score
इम्पैक्ट प्लेयर- सूर्यकुमार यादव।