Shoaib Akhtar and Virender Sehwag (Twitter)
लाहौर, 29 अप्रैल| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि हमवतन इमरान नजीर भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से ज्यादा प्रतिभाशाली थे लेकिन उनके पास भारतीय बल्लेबाज की तरह का दिमाग नहीं था।
अख्तर ने एक टीवी शो क्रिकेट पाकिस्तान पर कहा, "मुझे नहीं लगता कि नजीर के पास सहवाग जैसा दिमाग था। और मुझे यह भी नहीं लगता कि नजीर के पास जो प्रतिभा थी वो सहवाग के पास थी। प्रतिभा को लेकर किसी तरह की तुलना नहीं है।"
अख्तर के मुताबिक पाकिस्तान ने नजीर का सही इस्तेमाल नहीं किया अन्यथा वो सहवाग से बेहतर खिलाड़ी बनते।