युवराज, रैना के खिलाफ तैयार है रणनीति : आरोन फिंच ()
एडिलेड, 25 जनवरी | भारत के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनके गेंदबाज सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ बनाई गई रणनीति को मैदान पर सही तरह से अंजाम दे पाएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों को टी-20 के शानदार बल्लेबाजों में गिना जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में वन डे सीरीज में 1-4 से मिली हार का हिसाब चुकाने के लिए भारत मंगलवार को मैदान में उतरेगा।
युवराज 2014 के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं जबकि रैना को वन डे टीम से बाहर कर दिया गया था। दोनों के पास यह मौका अपने आप को साबित करने का है।