Cricket Image for IPL 2021: रोहित शर्मा शानदार जीत के बाद बोले, हमें कुछ विभाग में काम करने की जरूरत (Image Source: Google)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ने गेंदबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस मैच में जीत दिलाने में गेंदबाजों की कोशिश ने बड़ा योगदान दिया है।
मुंबई ने हैदराबाद को 151 रनों का लक्ष्य देने के बाद उसकी पारी 19.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट कर जीत हासिल की थी। मुंबई की आईपीएल के इस सीजन की यह लगातार दूसरी जीत थी।
रोहित ने कहा, "गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की। हमें पता था कि यह आसान नहीं होगा। इस पिच पर अच्छी गेंदबाजी करना आसान नहीं है। मेरे ख्याल से ऐसी पिच पर यह अच्छा स्कोर था। दोनों टीमों ने पावरप्ले का इस्तेमाल करने की कोशिश की।"