वीवीएस लक्ष्मण ने की नेहरा जी का तारीफ,बोले चोटों से झूझकर टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने
नई दिल्ली, 10 जून | भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने चोटों से जूझते हुए वापसी की और सीमित ओवरों में टीम का अहम हिस्सा
नई दिल्ली, 10 जून | भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने चोटों से जूझते हुए वापसी की और सीमित ओवरों में टीम का अहम हिस्सा बने।
लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा, "नाजुक शरीर के कारण गेंदबाजी करियर कम रहा लेकिन आशीष नेहरा ने दर्द से लड़ते हुए लगातार वापसी की और सीमित ओवरों में मास्टर बने।"
Trending
लक्ष्मण ने लिखा, "चोटों से लगातार वापसी का ईनाम 2011 विश्व कप का मेडल और 38 साल में शानदार फेयरवेल के रूप में मिला।"
नेहरा ने फरवरी 1999 में अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी-20 मैच खेले हैं।
नेहरा के नाम विश्व कप में अभी भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकार्ड है। उन्होंने 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट लिए थे।
नेहरा ने नवंबर-2017 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
A fragile body suggested a brief pace-bowling career, but Ashish Nehra battled through the pain barrier to keep bouncing back as a white-ball master. Repeated comebacks from injury were rewarded with a World Cup winner’s medal in 2011 and a fitting farewell aged 38. pic.twitter.com/j5gey74NWl
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 10, 2020