आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय टेस्ट टीम कप्तान और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तुलना ओपनर बल्लेबाज केएल से की है। उन्होंने राहुल पर भरोसा जताते हुए उन्हें सबसे ज्यादा वर्सेटाइल खिलाड़ी बताया है।
आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि केएल राहुल का अलग-अलग फॉर्मेंट में अलग-अलग तरीके से खेलने का अंदाज है, साथ ही वे बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नीचे कहीं पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
उन्होंंने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों की वर्सेटेलिटी की भी बात की है। उन्होंने इंडियन टीम के वॉइट बॉल कप्तान रोहित शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि "रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में बॉल को अच्छा छोड़ना शुरू किया है, लेकिन उन्होंने ये अभी-अभी करना शुरू किया है। उनके करियर में निखार ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए आया है, मैं नहीं कहूंगा कि वो नीचे अच्छे फिनिशर हैं।"