BREAKING नेपाल इस टीम के खिलाफ खेलेगा अपने वनडे इतिहास का पहला वनडे मैच Images (Twitter)
9 जुलाई। नेपाल क्रिकेट टीम एक अगस्त को नीदरलैंडस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से वनडे क्रिकेट में पदार्पण करेगी।
PHOTOS रोहित शर्मा की वाइफ रितीका की खूबसूरत फोटो, देखिए
नीदरलैंडस क्रिकेट बोर्ड (केएनसीबी) ने इस बात की जानकारी दी। नेपाल को अगस्त में नीदरलैंडस का दौरा करना है जहां वो दो मैचों की सीरीज खेलने के साथ वनडे क्रिकेट में उतरने वाली नई टीम बन जाएगी। दूसरा मैच तीन अगस्त को खेला जाएगा।