Pakistan Super League 2021: पाकिस्तान सुपर लीग के 18वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में क्वेटा के सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस पाकिस्तान के 19 साल के नेट गेंदबाज के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।
पहली पारी के तीसरे ओवर के दौरान ऑलराउंडर वसीम वजीर ने फाफ डु प्लेसिस को इस कदर चौकाया जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे। वसीम वजीर लगातार तेज छोटी गेंदें फेंककर फाफ डु प्लेसिस को परेशान कर रहे थे। वसीम वजीर एक के बाद एक तेज गेंद फेंक रहे थे और फाफ उसे बहुत सावधानी से छोड़ रहे थे।
लेकिन उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर डु प्लेसिस पूरी तरह से असहज हो गए और गेंद ने विकेट को उड़ा दिया। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज की एक नेट गेंदबाज के सामने ऐसी स्थिति देखकर किसी को भी हैरानी होगी। फाफ डुप्लेसिस 8 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।