भारत के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि टॉस जीतने या हारने से टीम की मानसिकता प्रभावित नहीं होती है। साथ ही कहा कि खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने पर ध्यान देते हैं। शुक्रवार को अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन, भारत को पहले गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया था। वहीं, भारत ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों पर समेटने में कामयाब रहा, जिसमें पहला टेस्ट नागपुर की तुलना में अधिक टर्न और बाउंस था।
उन्होंने कहा, टॉस जीतना या हारना हमारे हाथ में नहीं है। मन में यह मानसिकता रखनी होगी कि पहले जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, हम उसे बहुत अच्छे से निभाएंगे।
शमी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम हमेशा इस तरह की मानसिकता रखते हैं और हर समय सकारात्मक रहते हैं। सभी लड़के अच्छे मूड में हैं और साथ ही एक-दूसरे से बात कर रहे हैं। हमारी मानसिकता यह है कि हम टॉस जीतें या हारें, हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।