Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2022: दो नई टीमों के लिए 17 अक्टूबर को हो सकती है नीलामी, इतना करोड़ है एक टीम का बेस प्राइस

अभी आईपीएल 2021 का दूसरा चरण का शुरू भी नहीं हुआ है कि आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या बढ़ाकर

Shubham Shah
By Shubham Shah September 14, 2021 • 15:07 PM
New IPL team auction likely on October 17 through sealed covers
New IPL team auction likely on October 17 through sealed covers (Image Source: Google)
Advertisement

अभी आईपीएल 2021 का दूसरा चरण का शुरू भी नहीं हुआ है कि आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या बढ़ाकर 8 से 10 कर दी जाएगी।

अब इसी क्रम में एक दूसरी खबर के अनुसार 17 अक्टूबर को नई टीमों पर बोली लगाई जाएगी और उसी दिन मुहर लगेगा कि वो कौन सी दो टीमें हैं जो आईपीएल 2022 में क्रिकेट के सबसे बड़े टी-20 लीग में खेलने उतरेगी।साथ में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी ई ऑक्शन नहीं होगा और पुराने तरीके से ही टीमों पर बोली लगेगी। अगर दो टीमें आ जाती है तो हर टीम के लिए लीग मैचों की संख्या बढ़ाकर 14 से 18 कर दी जाएगी। इस दौरान कम से कम 7 मैच घर पर खेले जाएंगे और 7 मैच बाहर। ऐसा भी हो सकता है कि बीसीसीआई हर टीम को 14 मैच दे और हो सकता है कि 18 मैचों का भी विकल्प हो। लीग मैचों की संख्या या तो 74 होगी या फिर 94 और यह फैसला बीसीसीआई दोनों टीमों के नाम पर मुहर लग जाने के बाद ही करेगी।

Trending


नीलामी के लिए पहला नियम यह है कि जो भी कंपनी टीमों पर पैसा लगाएगी उनके पास कम से कम 2500 करोड़ का नेट वर्थ होना चाहिए और साथ ही कंपनी का टर्नओवर 3000 करोड़ के ऊपर का होना चाहिए। साथ ही अगर 2-3 कंपनियां मिलकर भी अगर एक टीम पर बोली लगाती है तो तीनों में से कम से कम किसी एक का नेट वर्थ 2500 करोड़ के आसपास होना चाहिए।

रिपोर्ट की मानें तो एक नीलामी में एक टीम का बेस प्राइस 2000 करोड़ है। आईपीएल 2022 में जिस शहर की टीम आ सकती हैं उसमें अहमदाबाद, लखनऊ, इंदौर, कटक, गुवाहाटी और धर्मशाला का नाम शामिल हैं। कहा जा रहा है इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स पर पैसा लगाने वाले संजीव गोयनका लखनऊ की टीम को खरीदना चाहते हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

फिलहाल बीसीसीआई और सभी खिलाड़ियों की नजर यूएई में होने वाली आईपीएल के दूसरे चरण पर है। 17 अक्टूबर को अगर दोनों टीमों की नीलामी होगी तो उसी दिन यूएई और ओमान में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS BCCI IPL 2022