अभी आईपीएल 2021 का दूसरा चरण का शुरू भी नहीं हुआ है कि आईपीएल 2022 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कई दिनों से यह खबर आ रही थी कि आईपीएल 2022 में टीमों की संख्या बढ़ाकर 8 से 10 कर दी जाएगी।
अब इसी क्रम में एक दूसरी खबर के अनुसार 17 अक्टूबर को नई टीमों पर बोली लगाई जाएगी और उसी दिन मुहर लगेगा कि वो कौन सी दो टीमें हैं जो आईपीएल 2022 में क्रिकेट के सबसे बड़े टी-20 लीग में खेलने उतरेगी।साथ में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी ई ऑक्शन नहीं होगा और पुराने तरीके से ही टीमों पर बोली लगेगी। अगर दो टीमें आ जाती है तो हर टीम के लिए लीग मैचों की संख्या बढ़ाकर 14 से 18 कर दी जाएगी। इस दौरान कम से कम 7 मैच घर पर खेले जाएंगे और 7 मैच बाहर। ऐसा भी हो सकता है कि बीसीसीआई हर टीम को 14 मैच दे और हो सकता है कि 18 मैचों का भी विकल्प हो। लीग मैचों की संख्या या तो 74 होगी या फिर 94 और यह फैसला बीसीसीआई दोनों टीमों के नाम पर मुहर लग जाने के बाद ही करेगी।
नीलामी के लिए पहला नियम यह है कि जो भी कंपनी टीमों पर पैसा लगाएगी उनके पास कम से कम 2500 करोड़ का नेट वर्थ होना चाहिए और साथ ही कंपनी का टर्नओवर 3000 करोड़ के ऊपर का होना चाहिए। साथ ही अगर 2-3 कंपनियां मिलकर भी अगर एक टीम पर बोली लगाती है तो तीनों में से कम से कम किसी एक का नेट वर्थ 2500 करोड़ के आसपास होना चाहिए।