Advertisement

वन डे के नए नियमों से गेंदबाजों को मिलेगा फायदा : मोहित शर्मा

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे दौरे से ठीक पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा इंटरनेशनल वन डे में लागू किए गए नए नियम गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होंगे। अजिंक्य रहाणे

Advertisement
Mohit Sharma
Mohit Sharma ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 06, 2015 • 05:48 PM

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे दौरे से ठीक पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा इंटरनेशनल वन डे में लागू किए गए नए नियम गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होंगे। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम मंगलवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 06, 2015 • 05:48 PM

जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम तीन इंटरनेशनल वन डे और दो इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेगी। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और वन डे तथा टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है।

Trending

मोहित ने कहा, "वन डे में लागू किए गए नए नियम हमारे लिए सकारात्मक साबित होंगे। हम शुरुआती 10 ओवरों में पांच क्षेत्ररक्षकों को सर्किल से बाहर रख सकेंगे। कुल मिलाकर यह हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा और हम पहले से कहीं कम रन देंगे।"

धोनी से मिले सुझावों पर मोहित ने कहा, "मैंने माही भाई (धोनी) से काफी कुछ सीखा है, उनमें सबसे बड़ी सीख है कि दबाव वाली परिस्थितियों में भी खुद को कैसे संयमित रखें। वह मैदान पर बेहद शांतचित्त रहते हैं, जो मैंने उनसे सिखा है। मैंने उनसे यह भी सीखा कि कठिन स्थिति को कैसे नियंत्रित करें और उसका सही तरीके से सामना करें।

Advertisement

TAGS
Advertisement