New Zealand 201-5 at Tea on day 1 of second test vs India (Image Source: BCCI)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चायकाल तक 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र के अंत पर डेरिल मिचेल 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड को दूसरे सत्र में शानदार बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र के रूप में दो बड़े झटके लगे। कॉनवे ने 141 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 76 रन बनााए, वहीं रविंद्र ने 105 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। दूसरे सत्र की आखिरी गेंद पर टॉम ब्लंडेल (3) के रूप में न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा।
भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन 3 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर 2 विकेट ले चुके हैं।