दिल्ली वनडे में भारतीय गेंदबाजों का कमाल, भारत को जीत के लिए 243 रन की जरूरत ()
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर | भारत ने गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के बल पर गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को 242 रनों पर सीमित कर दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम कप्तान केन विलियमसन (118) के शतक के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 242 ही बना सकी।