Bangladesh vs New Zealand 1st Test: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड पहली पार में मेजबान बांग्लादेश से अभी भी 44 रन पीछे है। दूसरे दिन पर्याप्त रोशनी ना होने के कारण अंपायरों ने खेल जल्दी खत्म करने का फैसला किया। काइल जैमीसन (7) और कप्तान टिम साउदी (1) नाबाद रहे।
न्यूजीलैंड की पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 36 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज ज्यादा देकर क्रीज पर नहीं टिक सका।
विलियमसन ने अपने करियर का 29वां टेस्ट शतक जड़ते हुए 205 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 42 रन और डेरिल मिचेल ने 41 रन बनाए।