Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की छींटाकशी के लिये तैयार हैं हमारे खिलाड़ी : कोरी एंडरसन

न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने कहा है कि उनके खिलाड़ी शनिवार को होने वाले वर्ल्ड कप

Advertisement
New Zealand All-Rounder Corey Anderson Expects Sle
New Zealand All-Rounder Corey Anderson Expects Sle ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2015 • 11:41 AM

नई दिल्ली, 24 फरवरी (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने कहा है कि उनके खिलाड़ी शनिवार को होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की छींटाकशी के लिये तैयार हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2015 • 11:41 AM

उन्होंने कहा, ‘‘छींटाकशी की उनकी रणनीति के बारे में सभी जानते हैं जिसमें हम खुद को शामिल नहीं कर सकते हैं।’’ एंडरसन ने कहा, ‘‘हम मैदान पर नैसर्गिक व्यवहार करते हैं। हम उस पर कायम रहते हैं जो हमें करना है। हमें उनके हमलावर तेवरों की उम्मीद है और मुझे लगता है कि यह उनकी रणनीति का हिस्सा है और हमें उससे निबटना है।’’ चौबीस वर्षीय एंडरसन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया का सामना नहीं किया है क्योंकि इन दोनों टीमों ने 2011 वर्ल्ड कप के बाद एक दूसरे के खिलाफ कोई ऐसा मैच नहीं खेला है जो पूरा हुआ हो।

Trending

ईडन पार्क पर होने वाले मुकाबले से संभवत: यह भी तय हो जाएगा कि पूल ए में चोटी पर कौन सी टीम रहेगी और वह क्वार्टर फाइनल में पूल बी से सबसे निचली पायदान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।

(ऐजंसी)

 

Advertisement

TAGS
Advertisement