Advertisement

परिवार के गुजारे के लिए बस स्टॉप की सफाई कर रहे हैं क्रिस केर्न्स

जहां एक तरफ क्रिकेटर्स आईपीएल जैसी पैसा कमाऊ लीग में खेलकर करोड़ों रूपए कमा

Advertisement
Chris Cairns
Chris Cairns ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 07:34 PM

18 सितंबर (नई दिल्ली)। जहां एक तरफ क्रिकेटर्स आईपीएल जैसी पैसा कमाऊ लीग में खेलकर करोड़ों रूपए कमा रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड के महान ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स को अपना परिवार का गुजारा करने के लिए सफाई का काम करना पड़ा रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 07:34 PM

मिड डे डॉटकॉम की खबर के अनुसार न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केर्न्स बस स्टॉप की सफाई का काम कर रहे हैं। मैच फिक्सिंग के मामले में फंसे क्रिस केर्न्स सारी कमाई अपनी कानूनी लड़ाई में लगा चुके हैं। केर्न्स ऑकलैंड सिटी काउंसिल में नौकरी कर रहे हैं जहां वह सफाई करने वाला ट्रक चलाते हैं और वह इससे बस स्टॉप की सफाई भी करते हैं। उन्हें इस काम को करने के लिए एक घंटे के 17 डॉलर मिलते हैं। इसी के सहारे वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ गुजारा कर रहे हैं। 

Trending

क्रिस केर्न्स के करीबी दोस्त डियोन नैश ने कहा कि वह उनकी हालत देखकर काफी उदास है। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के लिए बहुत संघर्ष कर रहा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ उसका समर्थन कर सकता लेकिन दोस्त होने के नाते उसे देखकर काफी दुख होता है। लेकिन वह एक चैंपियन है और इस सबसे जरूर बाहर आ जाएगा। 

न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट,215 वन डे मैच और 2 टी-ट्वंटी खेल चुके क्रिस केर्न्स कुछ साल पहले दुबई में हीरों के व्यवसायी के रूप मे काम करते थे । क्रिस केर्न्स के पास अपना घर नहीं है वह अपने परिवार के साथ ऑकलैंड के सबसे महंगे इलाके हर्ने बे में किराये पर रहते हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement